how to make money online in India for students

क्या आप स्टूडेंट हैं और ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं और आपको नहीं पता कि ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाता है  how to make money online in India for students तो आप बिल्कुल सही जगह आए है  आप के लिए ही मैं यह पोस्ट लिख रहा हु इस पोस्ट को लास्ट तक पढे इस पोस्ट में मैं बताऊंगा आप स्टूडेंट है तो कैसे पैसा कमा सकते है अभी जमाना पूरी तरह से बदल चुका है पहले के जमाने में पैसे कमाने के तरीके थे वह लिमिटेड थे पर अभी के जमाने में अनलिमिटेड पैसे कमाने के तरीके हैं आप स्टूडेंट हैं तो भी आसानी से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए सिर्फ आपके पास एक मोबाइल फोन होना चाहिए और अगर लैपटॉप कंप्यूटर टैबलेट है तो और अच्छी बात है।

अमेरिका इंग्लैंड कनाडा जैसे देशों में स्टूडेंट ऑनलाइन पैसे कमाते हैं बिल्कुल पढ़ाई के साथ में पर अभी इंडिया में यह नया है इसलिए यह थोड़ा हमारे कलर के हिसाब से फिट नहीं बैठता है की पढ़ाई करना है तो अभी सिर्फ पढ़ाई करो कमाने की ना सोचो पर ऐसा कुछ भी नहीं है अभी जमाना मोबाइल इंटरनेट का है जैसे आप घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं बस इसी तरह आप घर बैठे ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं 

ऑनलाइन पढ़ने में और ऑनलाइन काम करने में ना के बराबर अंतर है इंटरनेट बहुत बड़ा है इंटरनेट पर बहुत सारी चीज मौजूद हैं जैसे आपको इंटरनेट के माध्यम से क्या पढ़ना है उसे डिसाइड करना पड़ता है इसी तरह आपको इंटरनेट पर काम करके ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए डिसाइड करना पड़ेगा मैं आपको यहां पर ऑनलाइन पैसे कमाने के बेहतरीन तरीकों के बारे में बता रहा हूं आप उसमें से अपने हिसाब से सेलेक्ट करके काम करना शुरू कर सकते हैं।

how to make money online in India for students

Freelancing

फ्रीलांसिंग पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा जरिया है फ्रीलांसिंग करने के लिए आपको किसी एक काम में मास्टरी हासिल करने की जरूरत होती है उसके बाद से आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइटस पर जाकर प्रोफाइल क्रिएट करना है और वहां पर अपना रिज्यूम अपलोड कर देना है और अपने काम के बारे में डिस्क्रिप्शन लिख देना है उसके बाद से आपको बहुत सारे फ्रीलांसिंग वर्क मिलेंगे आपके काम के हिसाब से जिस तरह के काम के लिए आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर रजिस्टर करेंगे यहां पर नीचे किस-किस तरह के फ्रीलांसिंग काम होते हैं उनका लिस्ट में आपको दे रहा हूं इस लिस्ट में से आप कोई एक काम को पसंद कर सकते हैं और उसके बाद से उसी काम में मास्टरी हासिल कर सकते हैं।

  • डिजिटल मार्केटिंग
  • डाटा इंट्री
  • कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव
  • SEO स्पेशलिस्ट
  • कॉपीराइटर
  • कंटेंट राइटिंग
  • घोस्ट राइटिंग
  • ट्रांसलेशन
  • वर्चुअल अस्सिटेंट
  • वेब डेवलपमेंट
  • ग्राफिक डिजाइनर
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग
  • फोटोग्राफी
  • प्रूफ्रीडिंग
  • मोबाईल एप्लिकेशन डेवलपर
  • वीडियो एडिटर

 

Tutoring services

ट्यूटोरिंग सर्विस देकर आप अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं आपने जिस विषय और सब्जेक्ट से पढ़ाई की है उस विषय और सब्जेक्ट में आपकी पकड़ बहुत मजबूत होगी तो आप उसी विषय और सबजेक्ट के स्टुडेंट को ऑनलाइन पढ़ा सकते है इसके लिए आप को आनलाइन ट्यूटरिंग वेबसाइट्स पर रजिस्टर करना होगा उसके बाद आप उसी विषय से रिलेटेड स्टूडेंट को पढ़ाएंगे इसके लिए बहुत सारी वेबसाइटस मौजूद हैं नीचे मैं लिस्ट दे रहा हूं।

 

how to make money online in India for students

Online selling

ऑनलाइन सेलिंग करके आप पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप अपने नजदीकी किसी होलसेलर से सस्ते रेट पर प्रोडक्ट को खरीद कर महंगे दामों में अमेजॉन फ्लिपकार्ट स्नैपडील आदि पर बेच सकते है और जब आपके प्रोडक्ट बिक जायेगा तब उसका पैकेजिंग कर देना है फिर अमेजॉन फ्लिपकार्ट का डिलीवरी बॉय प्रोडक्ट लेने आपके रजिस्टर्ड ऑफिस पर आएगा उसे प्रॉडक्ट दे देना है फिर वह प्रोडक्ट कस्टमर के पास पहुंच जाएगा इसमें आपको कुछ नहीं करना है सिर्फ प्रोडक्ट को लिस्ट करना है अच्छे से डिस्क्रिप्शन लिखना है बाकी सारा काम अमेजॉन फ्लिपकार्ट करेंगे।

 

Drop shipping 

ड्रॉपशिपिंग पैसा कमाने का बहुत ही जबरजस्त तरीका है इसमें आप के पास प्रॉडक्ट होने का भी जरूरत नहीं है आपको सिर्फ प्रोडक्ट सेल करना है चीन में बहुत ही सस्ते दामों पर अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट मिल जाते हैं आप उन प्रोडक्ट को लेकर किसी ड्रॉपशॉपिंग वेबसाइट पर अपना एक स्टोर बनाकर उसमें लिस्ट कर सकते हैं और जब आपके उसे प्रोडक्ट का ऑर्डर आएगा तो ड्रॉपशिपिंग वेबसाइट ही उसकी डिलीवरी करेगी आप चीन से मान लीजिए कोई प्रोडक्ट ₹20 का उठाकर ड्रॉप शिपिंग वेबसाइट पर लिस्ट किए और आप अपने मन मुताबिक प्रॉफिट के हिसाब से उसे ₹50 में बेच दिए तो जब कस्टमर ऑर्डर देगा पेमेंट करेगा तो आपका ₹20 खरीदी भाव ड्रॉपशिपिंग वेबसाइट रख लेगी और बाकी के ₹30 आपको पेमेंट कर देगी वह आपका प्रॉफिट रहेगा बहुत सारी एसी वेबसाइट है जिनके साथ आप जुड़ कर ड्रॉपशिपिंग का काम कर सकते है निचे मै कुछ बहुत पॉपुलर वेबसाइट का लिंक दे रहा हूँ।

Online surveys

ऑनलाइन सर्वे पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है इसमें आप को आनलाइन अपना ओपिनियन देना होता है किसी एप के बारे में या किसी वेबसाइट के बारे में कुछ भी हो सकता है उसी से जुड़ा ऑनलाइन आप से सवाल पूछे जायेंगे उनका जवाब देके आप पैसा कमा सकते है एक दो दिन में पैसे भी मिल जाते है इन्टरनेट पर बहुत सारी एसी वेबसाइट मौजुद है इसके बारे में पूरा बिस्तर से जानने के लिए यह पोस्ट पढ़े > daily earning websites washout investment 

 

how to make money online in India for students

Affiliate marketing

एफिलिएट मार्केटिंग में आप दूसरे का सामान बिकवा के कमाई कर सकते है इसके लिए आप के पास सामान होने का भी जरूरत नहीं है लगभग लगभग सभी बड़ी इकोमर्स साइट अपना अपना एफिलिएट प्रोग्राम चलती है आप उनके एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ सकते है एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ने के बाद आप को एक एफिलिएट लिंक मिलेगा जो यूनिक होगा उसे आप जहा मर्जी शेयर करिए अगर कोई उस लिंक से प्रॉडक्ट को खरीदता है तो आप को कमीशन मिलेगा।

Blogging

ब्लॉगिंग पैसा कमाने का बहुत ही शानदार जरिया है जहा पर आप किसी भी विषय के बारे में लिख कर पैसा कमा सकते है इसके लिए आप को सबसे पहले नीच डिसाइड करना पड़ेगा आप नीच वही डिसाइड करे जिसके बारे में आप अच्छे से जानते हो और उसमे आप का मन लगे और उस के बारे में आप को लिखने में मजा आए तब जाके आप गूगल का ब्लॉगर है उस पर एक ब्लॉग बनाके लिखना सुरु कर सकते है बिलकुल फ्री में या आप थोडा बहुत पैसे इंवेस्ट कर के डोमेन होस्टिंग लेके वर्डप्रेस पर ब्लॉग बना सकते है और लिख के पैसे कमा सकते है।

Vlog

आप ब्लाग बनाके पैसा कमा सकते है यह भी पैसा कमाने का बहुत ही शानदार तरीका है इसमें आपको वीडियो बनाना पड़ेगा आप लाइफ स्टाइल वीडियो ब्लॉक बना सकते हैं या ट्रैवलिंग वीडियो ब्लॉग बना सकते हैं या आप ऐतिहासिक वीडियो ब्लॉग बना सकते हैं जिसमें आप पुराने जमाने के धरोहर राजा के किला और उनके राज के बारे में बता सकते हैं या अपने लाइफस्टाइल के बारे में बता सकते हैं ट्रैवलिंग ब्लॉक है तो जहां पर आप ट्रेवल कर रहे हैं उसके बारे में बता सकते हैं कि आने वाले लोग कैसे यह आ सकते है खाने पीने रहने की सुविधा के बारे में एक वीडियो बनाकर बता सकते है इसके लिए आप को यूट्यूब पर एक चैनल बनाना पड़ेगा और वीडियो अपलोड करना पड़ेगा फिर धीरे धीरे आप के ब्लॉग के सब्सक्राइबर 1 हजार हो जायेंगे तब आप का चैनल मोनेटाइज हो जाएगा फिर आप पैसे कमाने लग जाएंगे।

Selling stock photographs

फोटो सेल करके आप पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको बेहतरीन से बेहतरीन फोटो को खींचता पड़ेगा बेहतरीन फोटो खींचने के लिए आप फोटोग्राफी का कोर्स कर सकते है या किसी फोटो ग्राफर से सिख सकते है उसके बाद से खींचे गए फोटो को फोटो स्टॉक वेबसाइट पर जाकर अपलोड कर देना है उसके बाद से जब कभी भी आपका फोटो सेल होगा तो आपको वहां से कमीशन मिलेगा।

Selling NFTs

एनएफटीएस सेलिंग कर के अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है इसके लिए आप के पास स्किल्स का होना जरूरी है तभी जाके आप कुछ यूनिक क्रिएट कर पाएंगे मान लीजिए आप ने एक यूनिक पेंटिंग क्रिएट किया या कोई और यूनिक काम किया तो वह यूनिक है दुनिया में सिर्फ आप के पास है अब आपने उस चीज का एनएफटीएस करा लिया तब आप को एक कोड मिलेगा जो बिलकुल ही यूनिक होगा और यह कोड आप जिसको भी देंगे वह पेंटिंग यूनिक काम उसका हो जाएगा इसी तरह से आप आपने यूनिक काम को एनएफटीएस करा के पैसा लेके बेच सकते है।

Voiceover artist

वॉइस आर्टिस्ट बनाकर पैसा कमाना एक बहुत ही अच्छा तरीका है इसमें आपको किसी इमेज या किसी वीडियो के ऊपर अपना वॉइस देना होता है आपने भी देखा होगा यूट्यूब के ऊपर बहुत सारे ऐसे वीडियो होते हैं जिनमें सिर्फ इमेज स्लाइड्स होती रहती हैं और पीछे बैकग्राउंड में कोई लड़की या लड़का उसी फोटोस वीडियोस से रिलेटेड बातें करता रहता है तो जो पीछे बातें करता है उसी को हम लोग वॉइस आर्टिस्ट कहते हैं तो आप वॉइस आर्टिस्ट बनकर भी पैसे कमा सकते हैं।

YouTube channel

यूट्यूब चैनल पैसा कमाने का एक बहुत ही जबरदस्त तरीका है आप जिस भी चीज में इंटरेस्ट रखते हैं उसके अकॉर्डिंग एक चैनल यूट्यूब पर क्रिएट करें अच्छे से डिस्क्रिप्शन लिखें और फिर अपने इंटरेस्ट के मुताबिक वीडियो बनाना शुरू करें वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल पर अपलोड करें धीरे-धीरे आपके चैनल पर लोग आएंगे वीडियो देखेंगे लाइक करेंगे सब्सक्राइब करेंगे जब आपके 1000 सब्सक्राइबर्स हो जाएंगे और यूट्यूब का क्राइटेरिया है मोनेटाइजेशन का वह कंप्लीट हो जाएगा तो आप यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने लग जाएंगे।

youtube.com

Video editor

वीडियो एडिटिंग का डिमांड अभी बहुत ही ज्यादा है आज के टाइम पर मैक्सिमम लोग अपना टाइम वीडियो देखने में लगा रहे है इसको देखते हुए आप वीडियो एडिटिंग में कैरियर बना सकते है सोशल मीडिया प्लेटफार्म कोई भी है वीडियो के वीना अधूरा है इस लिए वीडियो एडिटिंग अच्छा कैरियर हो सकता है इसके लिए आप को आनलाइन यूट्यूब पर बहुत सारे चैनल मिल जायेंगे जो वीडियो एडिटिंग सीखते है 1 से 2 महीने में आप वीडियो एडिटिंग सिख सकते है और फिर फ्रीलांसिंग काम करके या जॉब करके पैसे कमा सकते है यहां पर आप को बेस्ट वीडियो एडिटर्स का लिस्ट दे रहा हुं।

Reseller

रिसेलिंग करके घर बैठे आप लाखों रुपए कमा सकते हैं इसके लिए आपको किसी बड़े होलसेलर से सस्ते दामों में प्रोडक्ट को खरीदना है और उस प्रॉडक्ट का फोटो खींच कर ऑनलाइन फ्लिपकार्ट,अमेजॉन, मिंत्रा, मीशो, स्नैपडील, जैसे वेबसाइटों पर बेचना है आप प्राइस अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं फिर जब ऑर्डर आएगा तब समान लेने के लिए डिलीवरी बॉय आएगा उसे सामान दे देना है और दो-तीन दिन के अंदर आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे।

Instagram influencer

इंस्टाग्राम का यूज धड़ल्ले से हो रहा है आप इंस्टाग्राम इन्फुलेंसर बनकर पैसे कमा सकते है इसके लिए आप को इंस्टाग्राम पर एक एकाउंट खोलना है और एक नीच डिसाइड करना है जैसे हेल्थ, फिटनेस, लाइफ स्टाइल, आदि से जुड़ा फोटो वीडियो शेयर करना है जिससे लोगो को फायदा हो तब जाके आप को लोग फॉलो करेंगें धीरे धीरे जब आप के फ्लावर्स हजारों में हो जायेंगे तब आप को स्पॉन्सरशिप मिलने लग जाएगा और इंस्टाग्राम रील बोनस भी मिलेगा इस तरह से आप इंस्टाग्राम से कमाई कर सकते हैं।

Instagram.com

Facebook influencer

फेसबुक का यूज कर के आप पैसे कमा सकते है यह भी पैसा कमाने का बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म है यह पर आप को एक नीच का चुनाव कर के फेसबुक पेज बनाना पड़ेगा जो की आप आसानी से यूट्यूब से वीडियो देख कर बना सकते है उसके बाद आप उसी नीच से जुड़ा फोटो वीडियो शेयर करे जिससे लोगो को फायदा हो तो लोग आप के पेज को फॉलो करेंगे धीरे धीरे जब आप के फॉलोवर्स हजारों में हो जायेंगे तब आप को स्पोंसरशिप मिलने लगेगा और आप का  फेसबुक पेज मोनेटाइज हो जाएगा फेसबुक पर आपको रील बनाने का भी बोनस फेसबुक देता है।

Facebook.com

FAQs

How can Indian students earn money online?

इस पोस्ट में मैंने बहुत ही अच्छे तरीके से बताया है किन किन तरीको से भारतीय स्टुडेंट ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकता है।

How can I earn 1000 rupees daily?

इस पोस्ट में बताए गए ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको का यूज कर के आप डेली 1000 रुपए से भी ज्यादा का कमाई कर सकते है।

How can a student earn side income online?

इस पूरे पोस्ट को पड़ने के बाद कोई भी स्टूडेंट बताए गए तरीको का उपयोग कर के ऑनलाइन साइड कमाई का जरिया बना सकता है।

मार्केट ताजा अपने पाढ़को के लिए पैसा कैसे कमाए इसके बारे में लेख लिखता है आप मार्केट ताजा के साथ जुड़ कर पैसा कमाने के नए नए तरीकों के बारे में बिस्तर से जान सकते है और उनका लाभ उठा सकते है यह भी पढ़े >  earn money by watching ads in india

Online Earning App Without Investment New Earning App

Online Earning App Without Investment

how to earn money online. ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें

मुझे उम्मीद है मार्केट ताजा का यह लेख आप सभी लोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आया होगा और आप के ऑनलाइन पैसे कमाने के सफर में मददगार साबित होगा इससे जुड़ा आप का कोई भी सवाल हो सुझाव हो आप कॉमेंट बॉक्स में लिख सकते है हम जरूर आप का मदत करेंगें।

Leave a Comment